18 अप्रैल - विश्व धरोहर दिवस

18 अप्रैल - विश्व धरोहर दिवस

संसार भर में 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है। विश्व विरासत दिवस मनाने का उद्देश्य विश्व की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासत को इसके मूल रूप में संरक्षित करना और इसके प्रति लोगों को जागरूक करना है। 
आज हम ज्ञान विज्ञान और कला संस्कृति की जिस उत्तुंग शिखर पर बैठे हैं, उसके पीछे हमारे पूर्वजों की छोड़ी हुई अतुलित और समृद्ध विरासत की एक लंबी और समृद्ध  कहानी है।
वस्तुतः विरासत हमारे पूर्वजों द्वारा छोड़ी गई वह संपदा है, जो उन्होंने अपने पुरखों से पाई और फिर उसे परिमार्जित और परिवर्धित करके अपनी आगामी पीढ़ी को सौंप दिया। इस प्रकार विरासत एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तान्तरित होती जाती है।   
विरासत  की इस संपदा को हम कई स्तरों पर रेखांकित कर सकते हैं जैसे- 
सांस्कृतिक विरासत ,: ज्ञान, विज्ञान, रीति, रिवाज, धर्म, दर्शन, संस्कृति, भाषा, साहित्य, संगीत, नृत्य, कला, भवन,अभिलेख, सिक्के, रहन,सहन, खान,पान आदि.
प्राकृतिक विरासत : पर्वत, भूमि, नदी, समुद्र, खनिज, मौसम, पशु, पक्षी, धरती, आसमान आदि.
आज 'विश्व विरासत दिवस' पर आइए, संकल्प लें कि इस संपदा की सुरक्षा का उत्तरदायित्व केवल सरकार का नहीं, हमारा अपना भी है। हम स्वयं इसके संरक्षण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।  
यह विरासत हमारी पहचान है। अतः मेरा आप सबसे निवेदन है कि आप अपने प्राचीन स्मारकों को साफ सुथरा रखें, उनके सौंदर्य को जरा सी भी आंच न आने दे, इसके साथ ही हम हमारे चारों तरफ स्थित अज्ञात स्मारक स्थलों को पहचान कर, उन्हें सूचीबद्ध कर सरकार तक पहुंचा कर अपना कर्त्तव्य अदा कर सकते हैं। 

गहरी नजर और चौकसी रखनी होगी हमें अपने अनमोल विरासत पर। देखो कोई इसे चुरा न ले जाए,किसी की नापाक नज़र न पड़ जाए इस पर, इसके मूल स्वरूप से खिलवाड़ न कर दे।  तालाब, नदियों, झरनों और समुद्रों को प्रदूषण से बचाना होगा, आकाश और जमीन को लालची मंसूबों की हवा नहीं लगने देनी है, वन संपदा को सुरक्षित करना होगा, पर्वतों की शुभ्रता, सौंदर्य और शांति को अक्षुण्य रखना होगा, उनकी शांति को भंग नहीं होने देना है। वन्य पशु पक्षियों को जीवित रख, उन्हें अभय देना होगा।
बस इतना कर लिया तो मान लीजिए, आज हमने विश्व विरासत दिवस को सच्चे मायनों में जी लिया।
डॉ. मधु गुप्ता
सह-आचार्य, हिंदी विभागाध्यक्ष।

No comments:

Post a Comment