' *विश्व व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस'* (29 अप्रैल)
संयुक्त राष्ट्र संघ की विशिष्ट एजेंसी 'अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन' द्वारा 28 अप्रैल 2002 में कार्यस्थल पर सेवाकर्मियों की व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान शुरू किया था। इसीलिए यह दिवस 'वर्ल्ड सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क' के लिए समर्पित है।
आज कोरोना की वैश्विक महामारी की दूसरी लहर से सारा विश्व जूझ रहा है। यद्यपि अधिकांश लोग लॉकडाउन एवं सख्त कर्फ्यू के कारण घर में बैठे हैं,और कुछ लोग work-from-home कर रहे हैं, लेकिन अति आवश्यक सेवाओं वाले सेवाकर्मी एवं श्रमिक मजदूरों को अपने कार्यस्थल पर आपात सेवाएं देने के लिए जाना ही पड़ रहा है। ऐसे में आज के 'विश्व व्यावसायिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर हमारी ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं से अपील है कि वे अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें- 1.अपने हाथ बार-बार साबुन से धोएं।
2.डबल फेस मास्क एवं फ़ेसशील्ड का प्रयोग करें।
3.सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपने काम को अंजाम दें।
4.अपने कार्यस्थल को सेनिटाइज़ करवाएं।
5.पौष्टिक और शारीरिक क्षमता को बढ़ाने वाले आहार को अपने भोजन में स्थान दें।
6.आवश्यक योग और एक्सरसाइज नियमित रूप से करें,जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता उच्च स्तर की बनी रहे।
7.आप भयमुक्त रहते हुए, रचनात्मक और सकारात्मक सोच रखें। आप सुरक्षा की वह अग्रिम पंक्ति हैं, जो देश की जनता की रक्षा का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। यदि कोरोना ने आपकी सुरक्षा पंक्ति में सेंध लगा दी, तो मानव जाति का पर एक भयानक संकट आ खड़ा होगा। हमारी इस दिवस पर आप सबके लिए हार्दिक शुभकामनाएं हैं कि आप स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहे।
डॉ. मधु गुप्ता
सह-आचार्य, हिंदी विभागाध्यक्ष।
No comments:
Post a Comment