माहेश्वरी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज ब्लॉग 'MGPGC- सृजन-संसार' के शुभारंभ पर हार्दिक बधाई।
व्यावसायिक शिक्षा कौशल, जो युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर, उन्हें व्यावसायिक कुशलता की ऊँचाइयों तक पहुँचा सकता है, का ऐसा रचनात्मक श्री गणेश मेरे लिए कल्पना से परे था, पर आपने इसे साकार कर दिखाया है। आज आपने ब्लॉग की जिस डिजिटल दुनिया में कदम रखा है, मेरा दृढ़ विश्वास है कि आप साहित्य और लेखन के विविध नवीन आयाम खोल, अपनी उत्कृष्ट और विलक्षण प्रतिभा से माहेश्वरी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज, प्रताप नगर, जयपुर को शैक्षिक जगत के उत्तुंग शिखर पर स्थापित करेंगी।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को प्रासंगिक रखने के लिए स्किल, रीस्किल और अपस्किल का मंत्र दिया है। इस मंत्र का उपयोग कर आप सब युवा अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं, पर इसके लिए कौशल विकास कार्यक्रम हमें बिल्कुल निचले स्तर से शुरू करके हर गांव, हर शहर, हर राज्य को सम्मिलित करते हुए, राष्ट्र स्तर से इसे अंतरराष्ट्रीयता तक पहुँचाना होगा, तब न केवल आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना जीवंत हो उठेगी, वरन विश्व पटल पर भारत के युवा को एक नई पहचान मिलेगी।
हम सब जानते हैं कि वर्ष 2030 तक भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा कार्यबल होगा। इसमें युवाओं की भारी संख्या होगी। युवा वर्ग को प्रशिक्षण प्रदान कर, उन्हें भविष्य के लिए यदि हमने तैयार कर दिया, तो कौशल विकास और स्किल इंडिया के नए शिलालेख गढ़ने से हमें कोई नहीं रोक पाएगा, क्योंकि यह कौशल विकास कार्यक्रम और उद्यमशीलता युवाओं को 21वीं सदी के अनुसार नवीन तकनीकी और गुणवत्ता से परिपूर्ण कर, देश के सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी निभाकर, आत्मनिर्भर भारत के विज़न को एक नई दिशा प्रदान करेगा।
दी एजुकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज, जयपुर देश में औद्योगिक माँग के अनुसार कुशल मानव संसाधन तैयार कर, मांग और पूर्ति के गैप को भरने के लिए कृतसंकल्प हो, समान अवसर प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भागीदारी निभा रहा है। आपकी यह व्यावसायिक कुशलता केवल एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र को भी आगे बढ़ाएगी । सही अर्थों में देखा जाए, तो भविष्य में कौशल ही वह माध्यम, वह सशक्त साधन होगा, जो युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बना कर, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा। निश्चय ही माहेश्वरी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज, प्रताप नगर, जयपुर भविष्य में अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। अतः कौशल विकास और उद्यमशीलता विभागों , राज्य सरकारों के प्रशिक्षण भागीदारों एवं विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के साथ मिलकर युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के आपके सद्प्रयासों को मैं हृदय से मंगलकामना देता हूँ। माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, जयपुर ने राष्ट्र की भावी पीढ़ी की कर्णधार छात्राओं को शैक्षणिक और सहशैक्षणिक विकास के साथ साथ विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्सेज के माध्यम से कुशल व्यावसायिकता का प्रशिक्षण देने का गुरुतर उत्तरदायित्व उठाया है। इसी श्रृंखला में दिनाँक 8 अप्रैल 2021 को 'ब्लॉग सर्टिफ़िकेट कोर्स' के पहले बैच का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ब्लॉग की यह दुनिया न केवल छात्राओं का भाषायी संस्कार करेगी, बल्कि एक कदम और आगे बढ़ कर उनकी साहित्यिक अभिरुचि को परिष्कृत कर साहित्य सृजन कला का मार्ग प्रशस्त करेगी।
इस भगीरथ प्रयास के लिए महाविद्यालय के प्रत्येक घटक का साधुवाद।
नटवर लाल अजमेरा,
महासचिव शिक्षा,
दी एजुकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी, समाज(सोसायटी), जयपुर।
No comments:
Post a Comment