भारत को विश्व पटल पर 'कौशल राजधानी' के रूप में स्थापित करने के लिए 'कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय' ने दुनिया भर में कुशल भारतीय युवाओं को मान्यता दिलवाने की खातिर 'कौशल विकास कार्यक्रम' का आह्वान किया है। इसी परिपेक्ष्य में 'नवीन शिक्षा नीति 2020' में तमाम विश्विद्यालयों और महाविद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे शिक्षा को रोजगार से जोड़ें। 'नवीन शिक्षा नीति- 2020' का सफल क्रियान्वयन कर, देश, प्रदेश, विदेश की कुशल औद्योगिक मानव संसाधनों की मांग की पूर्ति कर, भारतीय युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में लाना ही माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, प्रताप नगर, जयपुर का एकमात्र उद्देश्य है। इसी उद्देश्य पूर्ति की राह में हमारा पहला नन्हा कदम यह ब्लॉग 'MGPC- सृजन-संसार' है।
आज ब्लॉगिंग को साहित्यिक विधा का दर्जा नहीं दिया जा रहा है, पर वह दिन दूर नहीं, जब ब्लॉगिंग को साहित्य के क्षेत्र में एक सम्मानजनक और उच्च दर्जा प्राप्त होगा, क्योंकि यह विचारों को प्रस्तुत करने का नवीनतम माध्यम है। इसीलिए महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं और फैकल्टी दोनों के लिए 'ब्लॉग क्रिएशन सर्टिफिकेट कोर्स' का शुभारम्भ का निर्णय लिया है।
बच्चों, यह कोर्स उस टेक्निकल दुनिया की तरफ आपका पहला कदम है, जहाँ से आपको अपने स्वर्णिम भविष्य का विशाल आसमान दिखाई देने लगेगा। यह कोर्स ब्लॉग की दुनिया का वह द्वार है, जहाँ से आपको व्यवसाय और जीवन की असीमित संभावनाएँ नज़र आएंगी।
वस्तुतः साहित्यिक विचार हों, या सामाजिक चर्चाएं, सांस्कृतिक सरोकार हों या वैज्ञानिक प्रगति, खेलकूद से संबंधित ब्यौरे हों या शिक्षा और ज्ञान का भंडार, संस्कारों की बात हो या नैतिकता का विषय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समस्याओं का क्षितिज हो या आर्थिक परिदृश्य, आप अपनी अभिरुचि के अनुरूप हर बिंदु पर ब्लॉग लिख कर दुनिया के कोने कोने में पहुँच सकते हैं। इस बात में रत्ती भर भी अतिशयोक्ति नहीं कि आज ब्लॉगिंग अभिव्यक्ति का एक ऐसा अधुनातन माध्यम है, जो अन्य सभी माध्यमों में सर्वाधिक सशक्त माध्यम के रूप में उभर कर आ रहा है। वस्तुतः ”ब्लॉग एक ऐसी ऑनलाइन जगह है, जहाँ आप अपने विचारों को लेखों, चित्रों और फ़ोटो के माध्यम से इन्टरनेट पर प्रकाशित कर सकते हैं। |"
अभी आप उम्र की बढ़ती उस दहलीज़ पर खड़े हैं, जहाँ से कोई लंबी चौड़ी बातें नहीं, बस सीधी सादी भाषा में ब्लॉग पर आप अपनी पिकनिक या किसी व्यक्ति का वृतांत, कोई आँखों देखी घटना या दिल को छू जाने वाले कोई दृश्य के विषय में लिख सकते हैं। आप अपने ज्ञान और अनुभव से जुड़ी रचनाओं को अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते हैं-जैसे मैथ्स के टिप्स, विज्ञान के डायग्राम, केमिस्ट्री फिजिक्स के पेचीदा सवाल, आर्ट ऑफ क्राफ्ट के नमूने , पाक शास्त्र का कोई नायाब हुनर, अपनी कहानी, कविता, यात्रा वृतांत, रिपोर्ट, संस्मरण, स्वास्थ्य और आहार से संबंधित जानकारी, कोई मोबाइल टिप्स या कोई टेक्नोलॉजी के नए अपडेट, कुछ भी, जो आप सबसे बाँटना चाहते हैं, आज लोग ब्लॉग पर लिखकर न केवल पैसा कमा रहे हैं, साथ ही लोकप्रियता के साथ जरूरतमंदों की सेवा भी कर रहे हैं।
इस ' ब्लॉग 'MGPGC- सृजन-संसार' में अपनी भागीदारी निभाकर आप भी उनमें से एक हो सकते हैं।
"परिन्दें ने एक उड़ान भर ली हैं,
पंखों का इम्तिहान बाकी है।
जीती हैं बस चंद पहाड़ियाँ,
अनंत आसमान अभी बाकी हैं।"
यह तो आगाज़ है, आगे आगे देखिए होता है क्या?
आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ-
प्रो. (डॉ.) शुभा शर्मा,
प्रिंसिपल, माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज,
सेक्टर-5, प्रताप-नगर, जयपुर।
No comments:
Post a Comment