डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
मनुष्य के लिये कठिनाइयों का होना बहुत जरूरी हे ,
क्योकि कठिनाइयों के बिना जीवन का आनंद नहीं लिया जा।
सर्वोत्तम व्यक्ति वे नहीं हे,
जिन्होंने अवसरों का इंतज़ार किया बल्कि वे हे,
जिन्होंने अवसरों को अपनाया ,
जीता और सफल बनाया।
इंतज़ार करने वालो को उतना ही मिलता हे ,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हे।
जिस दिन तुम्हारे सिग्नेचर,ऑटोग्राफ में बदल जाये
गए उस दिन समझ लेना तुम कामयाब हो गये


No comments:
Post a Comment