नई शिक्षा नीति-2020- 'आशा की नई किरण'

 


'नई शिक्षा नीति-2020' भारत के शैक्षणिक इतिहास में एक नई आशा की किरण लेकर आई है। शिक्षाविदों का मानना है कि यह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं वरन, भारत के चहुँमुखी  विकास में महत्त्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।  सम्माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में 'स्किल इंडिया' जैसी प्रगतिशील अवधारणा प्रस्तुत की गई है, जो भारत में बेरोजगारी को मुँहतोड़ जवाब देकर, युवा भारतीयों को व्यवसाय के विविध अवसर प्राप्त करवा रही है। 

मेरा मानना हसि कि आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करना है, तो हमारे  लिए यह नितांत आवश्यक है कि भारत का हर युवा विविध वर्णी कौशल से संपन्न हो। वह केवल अपनी रोजी रोटी ही न कमा सके, वरन देश के आर्थिक, सामाजिक, कला और सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने कौशल का उपयोग करते हुए, भारत को विश्व गुरु की पदवी पर स्थापित करने का संकल्प लें।

मुझे यह देख और सुन कर अतीव हर्ष की अनुभूति हो रही है कि माहेश्वरी गर्ल्स पी.जी. कॉलेज, प्रताप नगर, जयपुर ने इस परिपेक्ष्य में अपनी युवा छात्राओं को रोजगारोन्मुख शिक्षा देने का संकल्प निभाते हुए, विभिन्न 'शार्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स' प्रारंभ किए हैं, जिसमें  सर्वप्रथम छात्राओं को 'ब्लॉग क्रिएशन एवं डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स' करवाया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्रोंओं ने महाविद्यालय का अपना ब्लॉग 'MGPGC- सृजन-संसार' बनाया और उस पर अपनी रचनाएँ पोस्ट की। अब आप ब्लॉग संसार से परिचित हो चुके हैं, खुद लिखेंगे दूसरों के पढ़ेंगे। ज्ञान, विज्ञान और तकनीकी के नूतन क्षितिजों को न केवल खोजेंगे, वरन अपनी अभिरुचि के अनुकूल नया संसार रच डालेंगे, साथ ही समस्त शिक्षकों ने भी अपने ब्लॉग पोस्ट कर महाविद्यालय के ब्लॉग 'MGPGC- सृजन-संसार' की महत्ता में अभिवृद्धि करने का सराहनीय प्रयास किया है। मुझे आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि शीघ्र ही यह ब्लॉग 'MGPGC- सृजन-संसार' बड़ी संख्या में पाठकों का ध्यान आकर्षित करने में सफलता प्राप्त कर, लोकप्रियता के शिखर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। 

उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ।

कैलाश चंद्र अजमेरा,

मानद सचिव,

दी एज्युकेशन कमेटी ऑव माहेश्वरी समाज(सोसायटी), जयपुर।


No comments:

Post a Comment